Actress Assault Case: यौन शोषण मामले में दिलीप के खिलाफ केरल HC ने जारी किया नोटिस जारी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Malayalam actor Dileep

Actress Assault Case: मलयालम (Malyalam) एक्टर दिलीप (Dileep) काफी लंबे समय से यौन शोषण और मारपीट के मामले के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब एक बार फिर से दिलीप मुश्किलों में फसते हुए नजर आ रहे हैं. केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब दिलीप को केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा जमानत की शर्तों के कथित उल्लंघन के आरोप में दी गई जमानत रद्द करने की अपील पर नोटिस जारी किया है. वहीं, एर्नाकुलम के प्रधान सत्र न्यायालय में जांच रिपोर्ट ने सबूत नष्ट करने के अपराध में दिलीप और उसके दोस्तों को आरोपमुक्त करने वाली याचिकाओं (Actress Assault Case)  को भी खारिज कर दिया था. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि दिलीप और सारथ के खिलाफ सबूत मिटाने का नया आरोप बना रहेगा.

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला फरवरी 2017 का है. तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली एक अभिनेत्री को घर जाते समय उस समय बंधक बना लिया गया था, जब वह शूटिंग से घर लौट रही थी. जिसके बाद करीब दो घंटे तक एक्ट्रेस का यौन शोषण किया गया. फिर किसी तरह एक्ट्रेस जान बचाकर भागने में सफल रही और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में मलयालम एक्टर दिलीप पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पैसे दिए.

 इसके साथ ही एक्टर ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी भी दी थी. जिसके बाद कुछ अधिकारियों ने भी इस मामले में दिलीप का समर्थन किया. आपको बता दें कि दिलीप इस मामले में आठवें आरोपी हैं. फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार ने भी पुलिस में दिलीप के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया था.

 

Latest Stories