Advertisment

Malayalam Actor Innocent Died: मलयालम एक्टर Innocent का 75 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
Actor Innocent
New Update

Malayalam Actor Innocent Death: अपने अमर किरदारों से पूरी दुनिया में मलयाली लोगों को हंसाने वाले मशहूर एक्टर इनोसेंट (Actor Innocent) का 75 साल की उम्र में निधन (Malayalam Actor Innocent Death) हो गया. बता दें एक्टर इनोसेंट काफी समय से  कैंसर संबंधी बिमारियो से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्हें कोच्चि के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.

महान कॉमेडियन में से एक थे एक्टर इनोसेंट

https://www.instagram.com/p/CqQsEckLD5L/?utm_source=ig_web_copy_link

इनोसेंट मलयालम सिनेमा के सबसे महान कॉमेडियन में से एक हैं जिन्होंने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. इनोसेंट की विशिष्ट बॉडी लैंग्वेज और त्रिशूर-शैली के संवाद इनोसेंट की पहचान थे. सत्यन एंथिक्कड़, फासिल, प्रियदर्शन और सिद्दीकी-लाल की मासूम की भूमिकाएँ बहुत लोकप्रिय हैं.

अपने करियर में एक्टर इनोसेंट ने जीते कई खिताब

इस महीने अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले अभिनेता ने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. 2006 में, उन्होंने रसथनथ्रम के लिए कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए एशियानेट फिल्म पुरस्कार जीता. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1972 में फिल्म नृत्यशाला से की थी. न केवल हास्य भूमिकाओं में उनका अभिनय, अभिनेता ने कई फिल्मों में खलनायक के रूप में दर्शकों का दिल जीता है. अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने एक निर्माता के रूप में भी कई प्रोजेक्ट किए.

#coronavirus #Malayalam Actor Innocent #Former Lok Sabha MP Innocent #Actor Innocent Demise #Actor Innocent Death #Innocent Death #Innocent Demise #Ex MP Innocent Demise #Ex MP Innocent Death #Kerala News #COVID infection
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe