/mayapuri/media/post_banners/aefc4780e5b22569c1bcf0fd3e37fa578ee05e520800201785bb8cd293255ae4.jpg)
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की अपकमिंग फिल्म RK/RKay 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है. मलिका ने हाल ही में अपने instagram अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “गुलाबो का अलग मिजाज, मेरी आने वाली फिल्म Rk/RKay 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. थिएटर में मिलते हैं”.
इस वीडियो में उन्होंने अपनी फिल्म की एक झलक दिखाई है. इस फिल्म में उनके साथ रजत कपूर भी होंगे. रजत ने ही इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी नजर आने वाले हैं.
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान मल्लिका ने बॉलीवुड से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने कहा,
“देखिए मैं जब भी सच बोलती हूं मुश्किल में पड़ जाती हूं. किसी भी बारे में मेरा बोलने का जो मेरा बिंदास तरीका है न, उससे मुश्किल में पड़ जाती हूं. अभी देखिए ना, इतने साल बाद भी हरियाणा में जो महिलाओं के साथ हो रहा है. हरियाणा में महिलाओं को देखने का जो नजरिया है आज तक नहीं बदला. आज भी वहां भ्रूण हत्या, ऑनर किलिंग जैसी बातें वैसी की वैसी ही हैं. इसको लेकर मैं आज भी बहुत दुखी होती हूं. जब भी मैं इस बारे में बात करती हूं तो हरियाणा वालों से बहुत डांट पड़ती है, वे लोग कहते है कि क्यों बोलती है ऐसा”.
/mayapuri/media/post_attachments/2c05a39992ce4bba7e4622c7580f72aef009260a8d05d9fb7ed0e700474f6c68.jpg)
दीपिका से की अपनी तुलना
मल्लिका ने कहा,
“जो किरदार मैंने 'मर्डर' में निभाया था, वहीं दीपिका ने 'गहराइयां' में निभाया है, लेकिन तब लोगों ने किस और बिकिनी के बारे में तरह-तरह की बातें, अजीब सी बातें की थीं. दीपिका पादुकोण ने 'गहराइयां' में जो अब किया है, वह मैंने 15 साल पहले कर दिया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे”.
/mayapuri/media/post_attachments/27b8468a6835d79d0483231fe425d9b4cd3be26c03d7d78835c5acccf372069e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/545dd1a2719e1bedc6ec9ff48c9fba915768d9619e4f2e7fcfcba1b3ec44afb7.jpg)
“मेरी बॉडी नहीं, एक्टिंग देखें”
उन्होंने आगे कहा,
“मैं आपको बता दूं कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहा था. यह लोग केवल मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे. मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं. मैंने 'दशावतारम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वेलकम' में काम किया, लेकिन किसी ने मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की”.
मल्लिका की इस आने वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन होता है, ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि इसी दिन रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होने वाली है. चार साल बाद इस फिल्म से रणबीर कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/b130c736ecccae58db19860bbfde378ef92065ad8b6a1e078b8889eaa88b5608.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)