/mayapuri/media/post_banners/8a8cc8db2e5ab61f9755658dcd696f03e6583f36b1bd0d162f150f0bf6112786.jpg)
कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है। यहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत की सभी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियां ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, हुमा कुरैशी मेट गाला इवेंट में अपने जलवे बिखेर चुके हैं। और अब चर्चा में हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत। जी हां, मल्लिका भी मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं। बता दें कि मल्लिका यहां सॉरी एंजल की स्क्रीनिंग में पहुंची।
Mallika Sherawat looks resplendent at the Cannes Film Festival 2018मल्लिका यहां एक एनजीओ को रिप्रेजेंट कर रही हैं, जो भारत में हो रहे चाइल्ड ट्रैफिकिंग और बाल शोषण के लिए काम करती है। रेड कार्पेट पर मल्लिका मोव कलर के गाउन में नजर आईं, जो कि टॉनी वॉर्ड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस गाउन में मल्लिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। मल्लिका अपने लुक के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि मल्लिका हर साल कान्स फेस्टिवल में नजर आती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)