मुश्किल में पड़ी ममता बनर्जी पर बनी फिल्म, ट्रेलर हटाने का आदेश By Sangya Singh 24 Apr 2019 | एडिट 24 Apr 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके डॉ मनमोहन सिंह और भारत के मौजूदा पीएम मोदी पर बनी बायोपिक पर विवाद होने के बाद अब एक और बायोपिक पर विवाद शुरु हो गया है। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एंव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीवन पर बनी फिल्म बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस के ट्रेलर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग का ये आदेश फिल्म के निर्माता के निर्माता के लिए एक बड़ा झटका है। इस बारे में बनर्जी ने ट्वीट किया, यह सब क्या बकवास फैलाया जा रहा है। मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, अगर किसी व्यक्ति ने किसी कहानी की तलाश कर उस पर फिल्म बनाई है तो ये उसका मामला है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। कृपा कर झूठ फैलाकर मुझे मानहानि का मुकदमा करने के लिए मजबूर न करें। #upcoming film #Biopic Film #Mamta Banerjee #Baghini हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article