Advertisment

विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
कैटरीना कैफ और ऴिक्की कौशल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके बाद विक्की कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.    

Advertisment

बता दें मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने के आरोप में मनविंदर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मनविंदर सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. मनविंदर कटरीना कैफ का बड़ा फैन है और वह कैटरीना से शादी भी करना चाहता है. इसीलिए पिछले कुछ महीनों से मनविंदर लगातार सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था. यही नहीं मनविंदर मुंबई में ही रहता है.

आरोपी ने कैटरीना को बताया वाइफ

मनविंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput VVIP  लिखा है. प्रोफाइल बायो में मनविंदर ने खुद को एक एक्टर बताया है. इतना ही नहीं, मनविंदर ने इंस्टाग्राम के बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना की ऑफिशियल आईडी भी टैग की है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (धमकी) और 354 (D) (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories