/mayapuri/media/post_banners/92c874767e5e0f8e2c1e5efba6cb7a21e523c240101fa59a04772c0121c4fdbd.jpg)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके बाद विक्की कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/3bcfad3a6f900794de3237cb52d315996c34219973252783a582d6a737cae6a6.jpg)
बता दें मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने के आरोप में मनविंदर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मनविंदर सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. मनविंदर कटरीना कैफ का बड़ा फैन है और वह कैटरीना से शादी भी करना चाहता है. इसीलिए पिछले कुछ महीनों से मनविंदर लगातार सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था. यही नहीं मनविंदर मुंबई में ही रहता है.
आरोपी ने कैटरीना को बताया वाइफ
/mayapuri/media/post_attachments/1e43bb473b8a26bf25d3434ee888de11c6d8610a1dab5e588a572f5873c2bf60.jpg)
मनविंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput VVIP लिखा है. प्रोफाइल बायो में मनविंदर ने खुद को एक एक्टर बताया है. इतना ही नहीं, मनविंदर ने इंस्टाग्राम के बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना की ऑफिशियल आईडी भी टैग की है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (धमकी) और 354 (D) (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)