Advertisment

मानव गोहिल ने कहा मैं उम्दा अभिनेता मनोज भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मानव गोहिल ने कहा मैं उम्दा अभिनेता मनोज भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा
भारत के प्रमुख हिंदी जीईसी, स्टार प्लस पर हाल ही में लॉन्च हुए नए शो 'शादी मुबारक' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसे बड़ी सराहनाएं मिल रही हैं। इस शो में लोकप्रिय अभिनेता मानव गोहिल और राजश्री ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि मानव इस शो को करने से पहले थोड़े समय के लिए ब्रेक पर थे।
मानव गोहिल ने कहा मैं उम्दा अभिनेता मनोज भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा
अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बताते हुए मानव ने इसके कुछ अहम पहलुओं पर बातें  की जहाँ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अपने इंस्पिरेशन के बारे में बताया।
मानव गोहिल ने कहा मैं उम्दा अभिनेता मनोज भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा
'शादी मुबारक' शो के मुख्य कलाकार केटी यानि मानव गोहिल कहते हैं, 'हमेशा आप किसी एक से प्रेरणा नहीं ले सकते हैं। हर एक के अंदर अलग-अलग ख़ूबियाँ होती हैं आप किसी एक से कुछ सीखते हो तो दुसरे से कुछ और सीखते हो। एक्टिंग के शुरूआती दौर में मैंने मनोज बाजपेयी को बहुत फौलो किया और मैंने उनकी फिल्म 'शूल' को कई बार देखा होगा। मैंने उनको बहुत करीब से देखा है तो उनका मेरे करियर में बहुत योगदान रहा है। इतना ही नहीं मैं मनोज बाजपेयी जी के साथ आगे चलकर अपना स्क्रीन ज़रूर शेयर करना चाहता हूँ उन्होंने मुझे हमेशा से एक्टिंग करियर में मोटिवेट किया है।'
मानव गोहिल ने कहा मैं उम्दा अभिनेता मनोज भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगा
दर्शक फिलहाल मानव को केटी के किरदार में देखकर वैसे ही दीवाने हो चुके हैं, लेकिन अब जब मानव अभिनेता मनोज बाजपेयी जी से प्रेरणा लेते हैं तो दर्शकों को उनकी एक्टिंग न पसंद आए यह भला कैसे हो सकता है।
देखिए 'शादी मुबारक' शो हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे केवल स्टार प्लस पर।
Advertisment
Latest Stories