Advertisment

Manav Kaul और Parvathy Omanakuttan की 'Dobaara' का भारतीय टेलीविजन पर प्रीमियर

author-image
By Mayapuri
manav_kaul_and_parvathy_omanakuttans_dobaara_to_premiere_on_indian_television.jpg
New Update

ज़िंदगी ने क्रिएटिव और अनोखी स्‍टोरीटेलिंग से दर्शकों को प्रेरित करते हुए बार-बार नया कंटेन्‍ट दिया है, जो उनका मनोरंजन करता है और उनसे जुड़ाव बनाता है. ज़िंदगी एक बार फिर दर्शकों के लिये ऐसी ही एक दमदार फिल्‍म Dobaara ला रहा है, जो एक टूटी हुई शादी पर आधारित है और जिसमें सपनों, रिश्‍तों, भावनाओं और जीवन को Dobaara मौका देने की कहानी है. समीक्षकों द्वारा सराहे गये निर्देशक बेजॉय ना‍म्बियार द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में Manav Kaul और Parvathy Omanakuttan की मुख्‍य भूमिकाएं हैं. इस फिल्‍म का प्रीमियर रविवार, 23 अक्‍टूबर को रात 8 बजे ज़िंदगी के डीटीएच प्‍लेटफॉर्म्‍स टाटा प्‍ले, एयरटेल, डिश टीवी और डी2एच पर होगा.

'Dobaara' प्‍यार और सपनों की कहानी है, जिसमें एक नौजवान और आजाद-ख्‍यालात की लड़की पार्वती (Parvathy Omanakuttan) का सफर दिखाया गया है, जिसे ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद है. उसकी ज़िंदगी में एक अलग मोड़ आता है, जब उसकी शादी उसके पेरेंट्स की पसंद के मोहन (Manav Kaul) से कर दी जाती है. शादी के बाद यह जोड़ा एक नये शहर में रहने जाता है. मोहन काम में व्‍यस्‍त हो जाता है और पार्वती परिवार की देखभाल करती है. परिस्थितियों को लेकर अलग-अलग मानसिकताओं और नजरिये के कारण पार्वती और मोहन को लगता है कि उनकी शादी में कितनी मुश्किलें हैं. 'Dobaara' प्‍यार के बिना होकर टूटने वाली शादी की तकलीफों पर रोशनी डालती है और यह ज़िंदगी को Dobaara मौका देने की कहानी है, जिसमें खुद से प्‍यार, खुद की खोज, सपनों को Dobaara जीना और खुशी ढूंढना दिखाया गया है.

फिल्‍म के बारे में एक्‍टर Manav Kaul ने कहा, "मौके अक्‍सर बोलकर नहीं आते हैं, इसलिये जब मौका मिले, हमें उसका पूरा फायदा उठाना चाहिये. 'Dobaara' ऐसी फिल्‍म है, जो ज़िंदगी और खुशी को Dobaara मौका देने के आइडिया पर जोर डालती है. यह फिल्‍म निश्चित तौर पर आज के सारे पुरूषों और महिलाओं के लिये प्रासंगिक होगी और खुद से प्‍यार करने, सपनों, रिश्‍तों और खुशियों के महत्‍व पर रोशनी डालेगी. भावनाओं पर आधारित कहानी 'Dobaara' काफी रिलेट करने जैसी फिल्‍म है और मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक ज़िंदगी के डीटीएच प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इसके प्रीमियर का मजा लेंगे."

अपने किरदार और अनुभव के बारे में बताते हुए, Parvathy Omanakuttan ने कहा, "Dobaara' की हर बात मुझे पसंद है- चाहे इसकी कहानी हो या फिर किरदार, निर्देशक, साथी कलाकार, टीम और लोकेशंस (मुंबई और केरल). कहानी पूरी तरह से मार्मिक है और मेरे हिसाब से कई लोगों से मिलती-जुलती भी है, खासकर महिलाओं से. मेरे किरदार का नाम मुझे तुरंत पसंद आया और मैंने खुद से कहा  "यह मैं ही करूंगी". "पार्वती" की कमजोरी और ताकत सीधे मेरे दिल में उतर गई. बेजॉय के साथ काम चुका हर इंसान सहमत होगा कि वे हर पटकथा पर उत्‍साह से काम करते हैं और इस बात को सेट पर हर कोई महसूस करता है. मानव के साथ काम करना भी मेरे लिये इस मूवी की दूसरी खासियत थी. वह काफी मंझे हुए और आसानी से काम करने वाले एक्‍टर हैं. बेजॉय और मानव का साथ में काम करना इस खूबसूरत फिल्‍म को यादगार बनाता है. 'Dobaara' का साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में स्‍क्रीन होना भी निश्चित तौर पर यादगार था. और इसके नाम की तरह मैं बेहद रोमांचित हूँ कि 'Dobaara' को आखिरकार दूसरा मौका मिल रहा है और उसका टेलीविजन प्रीमियर हो रहा है. मुझे वाकई उम्‍मीद है कि दर्शक इस खूबसूरत फिल्‍म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाने में आया है."

दर्शकों को खुद से प्‍यार करने, भावनाओं, सपनों, आदि के सफर पर ले जाने के लिये ज़िंदगी त्‍यौहार के इस सीजन में दिल को छू लेने वाली कहानी 'Dobaara' लेकर आ रहा है!

इस रविवार, 23 अक्‍टूबर, 2022 को रात 8 बजे 'Dobaara' देखने के लिये टाटा प्‍ले का चैनल नंबर 154, एयरटेल का 102 और डिश टीवी तथा डी2एच का चैनल नंबर 117 लगाना न भूलें!

#Indian television #Manav Kaul #Parvathy Omanakuttan #Dobaara
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe