Manchu Manoj Wedding: मांचू मनोज ने पहली बार मंगेतर की फोटो की शेयर By Asna Zaidi 03 Mar 2023 | एडिट 03 Mar 2023 07:39 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Manchu Manoj Wedding: टॉलीवुड फिल्म एक्टर मांचू मनोज (Manchu Manoj) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह दिवंगत राजनीतिक नेता भूमा नागरेड्डी और शोभा नागरेड्डी की दूसरी बेटी भूमा मौनिका रेड्डी (Bhuma Mounika Reddy) से शादी करने जा रहे हैं. इनकी शादी आज रात 8.30 बजे होगी. मांचू मनोज ने शेयर की पोस्ट Pellikuthuru @BhumaMounika ❤️#MWedsM #ManojWedsMounika 🙏🏼❤️ pic.twitter.com/eU6Py02jWt— Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) March 3, 2023 मनोज ने अपनी होने वाली पत्नी मौनिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने ट्वीट किया, 'दुल्हन है भूमा मौनिका'. इस पोस्ट को देखने वाले फिल्म प्रेमी और फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. शादी उनकी बहन मांचू लक्ष्मी के घर पर होगी. खबर है कि शादी की पूरी रस्म मांचू लक्ष्मी (Lakshmi Manchu) ही करेंगी. शादी दोनों फैमिली मेंबर्स के अलावा बेहद कम लोगों की मौजूदगी में होगी. साल 2015 में मांचू मनोज ने की थी पहली शादी मनोज ने 2015 में प्रणति रेड्डी से शादी की थी. लेकिन 2019 में ये आपसी सहमति से अलग हो गए. अब वह अपनी गर्लफ्रेंड मौनिका से शादी करने जा रहे हैं. वहीं गौरतलब है कि मौनिका की भी ये दूसरी शादी है. #bhuma mounika reddy #bride mounika #manchu manoj marriage #manchu manoj wedding #manoj weds mounuika #Manchu Manoj हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article