/mayapuri/media/post_banners/cfc68aee8c9f79ace12ed4389a17426da0e12358cb61addea2c74c7957967e88.jpg)
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' में नजर आयेंगी हाल ही में फिल्म कोका कोला को लेकर एक और खबर सामने आई है. खबर यह है की फिल्म में एक और एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया है। जी हाँ फिल्म में सनी लियोन के साथ बिग बॉस फेम मंदाना करीमी नजर आएँगी। खबर है की मंदाना इस फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/002f5c4e3bd73bb6ed57427530af4f0a03bdd67c9016f5f7ae902fa3d3d0b2c4.jpg)
मंदाना ने फिल्म के बारे में बताया की 'मैंने कई दौर के ऑडिशन के बाद इस फिल्म को हासिल किया हैं। मैंने ऐसा काम, पहले कभी भी नहीं किया है। फिल्मों में काम पाने के लिए मैंने बहुत सारा वजन कम कर लिया है और इस फिल्म के लिए मैंने अपने बाल भी छोटे करवा लिए हैं।' मंदाना आगे बताती हैं कि सनी लियोनी के साथ उनकी पहली मुलाकात बिग बॉस के घर पर हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/7668c34632cb2577298cbe10668e5a1991bc150c565650c47d36aa36265cd7cb.jpg)
सनी के साथ वह कुछ इवेंट्स पर भी काम कर चुकी हैं। सनी की तारीफ करते हुए मंदाना ने कहा कि सनी के साथ उनका काम दर्शकों को सरप्राइज कर देगा। आपको बता दें की महेंद्र धारीवाल और परमदीप सिंह संधू द्वारा निर्मित इस फिल्म को अगले महीने जून में दिल्ली और नोएडा में शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)