/mayapuri/media/post_banners/b1f4942ca1df677c6fc9b6526c6224be3ea5c5a050bfb03ece64c133a47fdd59.jpg)
मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी अकसर अपने बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर सेक्सी सुर्खियों में बनी रहती है। फैस उनके बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते है। उनकी तस्वीरें आए दिन सोसल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
दरअसल बिते दिन मंदाना को बांद्रा के रेस्टोरेंट किचन गार्डन बांद्रा में स्पॉट किया गया। यही की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान मंदाना ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप और श्रग पहने हुए बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आई। इसके साथ उन्होंने ब्लैक शेड्स और साइड बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को परफैक्ट बना रहा है। इस दौरान मंदाना का बोल्ड अंदाज साफ नजरआ रहा था। उनहोंने मीडिय कैमरे को कई स्टाइलिश पोज दिए। फैंस उनके स्टनिंग लुक काफी पसंद कर रहे है।
बता दें मंदाना मंदाना एक साहसी महिला हैं, जो अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब हुई हैं। उन्होंने अपने फिगर को एक नया शेप देने के लिए काफी वर्कआउट किया है। व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा पडा़ है। वह अपनी लव लाइफ, रिलेशनशिप, तलाक तो कभी हॉट तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहती है। मंदाना करीमी ‘भाग जॉनी’, ‘मैं और चार्ल्स’, ‘क्या कूल हैं हम-3’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। फिल्मों के अलावा मंदाना कई टीवी शोज में भी दिखाई दी हैं।