47 की उम्र में भी इतनी हॉट है मंदिरा बेदी, आज मना रही है अपनी जन्मदिन By Chhaya Sharma 14 Apr 2019 | एडिट 14 Apr 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी आज अपने जिवन के 47 साल पूरे करलिए है। वह आज अपनी फैमली और फ्रेंडस के साथ अपनाबर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। मंदिरा ने अपने करियर में अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है। मंदिरा का जन्म कोलकाता में 15 अप्रैल 1972 को हुआ था। मंदिरा ने कई टीवी सीरियलस में काम किया है। लेकिन उन्हें 90 के दशक के टीवी शो 'शांति' के लीड रोल के लिए जाना जाता है। इस पारिवारिक शो में मंदिरा ने एक ऐसी लड़की (शांति) का किरदार निभाया था, जो अपने हक की लड़ाई लड़ती नजर आती है। इस शो से मंदिरा बेदी घर-घर में शांति के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने एक्ता कपूर के फैमस टिवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' मे भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जित लिया था टीवी सीरियल के अलावा मंदिरा ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वे बादल (2000), शादी का लड्डू (2004), मीराबाई नॉट आउट (2008), इत्तेफाक (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मंदिरा के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है। मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की। उसके बाद उन्होंने 19 जून 2011 में एक बेटा को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने वीर रखा बता दें की अब मंदिरा अपने हॉट लुक और फिटनेस को लेकर जानी जाती है। वह अक्सर अपने बेलड औरर सेक्सी लुक की वजह से सुर्खियों में रहती है। मंदिरा अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक दम सीधी सादी दिखती थी। लंबे बाल उनकी खूबसूरती को और बड़ा देते थे। मगर अब मंदिरा पहले से कहीं ज्यादा हॉट और सेक्सी हो गई है। बॉयकट लुक के साथ उनका बोल्ड अंदाज फैंस को बेहड पसंद है। मंदिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। उनकी फिट बॉडी और सेक्सी फिगर लोगों को बेहद पसंद है। #Bollywood Actress #Bold Actress #Mandira Bedi #Social Media #bollywood #Hot Actress #bollywood news #tv actres #Instagram #Tv News #fitness goal #sexy pic हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article