अभिनेता मनीष पॉल अपने बेटे युवान का पहला जन्मदिन मनाया, इस समय मनीष एक एनजीओ गए, जहाँ उनके कई बुजुर्ग और बेघर लोंगो का पता चला। वे जब भी दिल्ली जाते है अक्सर वे एनजीओ का दौरा करते है, और सभी का हाल चाल पूछते है, तथा अपनी और से जो संभव हो वो मदद करते है। इस बार मौका था उनके बेटे युवान के पहले जन्मदिन का, मनीष ने एनजीओ से जानकारी ली तभी उन्हें पता चला कि, यहाँ 400 लोग है जो एनजीओ के सहारे है, मनीष उन सभी 400 लोगों के लिए खाने का इन्तजाम किया तथा सभी 400 लोगो को जूतों की जोड़ियां भेट में दी।
सूत्रों की माने तो ' मनीष अपने फिटनेस और फैशन के बारे में बहुत सजग है, बहुत कम लोगों को पता है कि मनीष के पास अच्छा खासा जूतों का कलेक्शन है, कलेक्शन वह भी 300 जूतों का है। मनीष पॉल कहते है ' युवान का पहला जन्मदिन था में चाहता था कि इसे नेक तरीके से और फैमिली संग सेलेब्रिट करू। मैंने मेरे फैमिली और एक्सस्टेण्ड फैमिली के साथ गुड़गाव में इस मौके को खूब एन्जॉय किया।