/mayapuri/media/post_banners/d9586cb341287f2b63d55db2cb23d426aa748930e5c03e531b865fff7ce5a2a5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में दिपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। वहीं कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म में दीपिका का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। शेयर की तस्वीर में दिपिका को पहचानना काफी मुश्किल था। दीपिका हू-ब-हू लक्ष्मी अग्रवाल सी ही नजर आ रही थीं। फैंस ने उनके इस लुक को काफी पसंद किया।
हाल ही में एक एसिड अटैक सर्वाइवर और आर्टिस्ट, मनीषा मरोडिया प्रजापति ने एक स्केच बनाकर शेयर किया है। जिसमें दीपिका अपनी फिल्म के उसी किरदार में नजर आ रही हैं। इस स्केच में मनीषा ने दीपिका और लक्ष्मी की तस्वीर का कोलाज बनाया है। मनीषा ने इस स्केच को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'मैं कलर स्केचिंग में इतनी अच्छी नहीं हूं। मगर मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि 'छपाक' की पूरी टीम को यह पसंद आएगा। दीपिका के फैन्स को यह स्केच काफी पसंद आया है। सभी इसे शेयर कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर इस स्केच को दीपिका को भी टैग कर रहे हैं।
बता दें फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस फिल्म को दीपिका प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म के जरिए दीपिका पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। और फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार करने जा रही हैं। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी