New Update
/mayapuri/media/post_banners/844b38dd9771e5f22bcff3ba31b2009684b1dda7abaf1797ae55fb0c0093285b.jpg)
एक्टर और होस्ट मनीष पॉल की जांघ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है। फिलहाल, वह ठीक हैं और हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मनीष ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जांघ में चोट। ऑपरेशन कराना पड़ा। मैं अब ठीक हूं।'
मनीष पॉल ने अपनी चोट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, '..शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' बता दें, कि मनीष इससे पहले वर्ष 2018 में 'बा बा ब्लैक शीप' में नजर आ चुके हैं।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)