/mayapuri/media/post_banners/f2e6d5477c7898a2d22129f02fbc503efac039a4bf61e4f2c5d81c429b46d9d8.jpg)
Manjha Song में आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का रोमांस
Manjha Song: आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का सिंगल म्यूजिक वीडियो मांझा (Manjha Song) रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में गाने का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था। तभी से दर्शकों में इस गाने को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी। वहीं, आयुष शर्मा और सई मांजरेकर पूरे जोश के साथ अपने इस गाने को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/546d2c45f8ca7164e6ea6c44b46b4b629383e52b6448fb7254fe5c6baefc1f98.jpg)
Source: Instagram
इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे सबसे रोमांटिक सॉन्ग मांझा (Manjha Song) को अरविंद खैरा ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री लेबल के बैनर तले डायरेक्ट किया है और अंशुल गर्ग ने इसे पेश किया है। विशाल मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में आयुष शर्मा और और सई को एक दूसरे के साथ पतंगबाजी का आनंद लेते हुए देखा गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/6fa97e35df1e9e082fab0dfbe229c21eb5b72f0b733102b9a108a61e009929a7.jpg)
Source: Instagram
वहीं, इस गाने (Manjha Song) में आयुष शर्मा शानदार और नए अवतार में नज़र आ रहे हैं। गाने में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैस उन्होंने खुदपर काफी मेहनत की है। गाने का हिस्सा बनने के अनुभव के बारे में बात करते हुए आयुष शर्मा ने कहा,
इस गाने को फिल्माने का ये बहुत ही शानदार सफर रहा. ये गाना आपकी आत्मा को छू लेती है और मुझे उम्मीद है कि ये गाना दर्शकों को पसंद आएगी. ये पूरी टीम इतनी टैलेंटेड है कि मुझे 'मांझा' पर पूरा भरोसा था. सई के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो बहुत जल्द ही आयुष शर्मा पॉप्युलर मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे।, जिसमें वो एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में होंगे। फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने बड़े लेवल पर फिजिकल ट्रांसफर्मेशन किया है। इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी नज़र आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)