/mayapuri/media/post_banners/b1ea7911aafe18e07597f7f63bc6aea1dc7ac23db0189d3350667b99b49f7837.jpg)
अभिनेता विक्की कौशल फिल्म मनमर्ज़ियाँ में विक्की नामक एक किरादर निभा रहे है, यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है। यह किरदार एक मनमौजी, शरारती किस्म का है। इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए की उनकी फिल्म में हेयर स्टाइल अलग और गजब की है। फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में। हेयर स्टाइल में और एक खासियत है, गौर से देखने पर पता चलता है की, बालों के साथ नकाशी की गयी है कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है, साथ ही फूल भी बना हुआ है जो की हेयर स्टाइल को और निखार रहा है। जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लॉन्च हुए है तब से विक्की और चर्चा में आ गए है हेयर स्टाइल के कारण। उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में 'मनमर्ज़ियाँ' के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है, यह कहना सही होगा की 'मनमर्ज़ियाँ' हेयर स्टाइल डिमांड में है।
अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'मनमर्ज़ीयाँ' 14 सितंबर को सभी सिनेमा घरो में प्रदशित होने वाली है।
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)