Manoj Bajpayee: हिंदी सिनेमा में ऐसे कम ही कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस करने की ताकत रखते हैं. उन्हीं नामों में मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल है. मनोज ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (gangs of wasseypur)जैसी फिल्में सिनेमा को देकर अपनी एक्टिंग का झंडा ऑडियंस के सामने फहराया है. एक्टर के अगर फ़िल्मी करियर की बात करें तो मनोज ने कभी कमर्शियल फिल्में नहीं की. उन्होंने हमेशा अपनी ऑडियंस के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की. हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने कमर्शिअल फिल्मों को लेकर लल्लनटॉप के साथ अपने विचार शेयर किए.
मनोज ने कमर्शियल फिल्मों को लेकर कहा "मैंने कभी कोशिश नहीं कि कि मैं कमर्शियल स्टार जैसा बनूं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपको कोई कमर्शियल फिल्म मिल रही है,पूरी इज़्ज़त के साथ मिल रही है. अगर आप कमर्शियल फिल्म करते हो और वो हिट हो जाती है तो मुझे ‘भोंसले’, ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्में करने की आज़ादी मिल जाती है".
मनोज आगे बताते हैं कि कमर्शियल फिल्मों के डायरेक्टर की अलग मांग होती है. एक्टर का कहना है कि अगर उन्हें पता हो कि यह कमर्शियल फिल्म हिट ही होगी तब तो ये उनके लिए सोने पर सुहागा है साथ ही डायरेक्टर भी दमदार एक्टिंग पर जोर नहीं देते हैं. आगे मनोज कहते हैं "कमर्शियल फिल्मों का डायरेक्टर नहीं चाहता कि आप रोल में घुसिए. वो कहते हैं कि इतना नहीं चाहिए सर. पॉज़ देकर एक्टिंग मत कीजिए. ‘अलीगढ़’ वाली एक्टिंग नहीं चाहिए. ‘राजनीति’ वाली चाहिए. हर किसी की अलग डिमांड होती है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज की सबसे बहुचर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' (The Family Man Season 3) को लेकर अपडेट दिया है. आपको बता दें कि 'द फैमिली मैन' के 2 सीजन पहले ही आ चुके हैं. सीरिज ऑडियंस को काफी पसंद भी आई थी. दोनों सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद फैंस चाहते हैं कि सीरीज का तीसरा सीजन भी आए. मनोज की आने वाली फिल्म की बात करें उनकी फिल्म 'बंदा’ (bandaa) 23 मई को ज़ी5 पर रिलीज़ होने वाली है.