/mayapuri/media/post_banners/ad8bc8e942d2d0884e183d399dbd05d791da054c44a69e613d357d089912f6c7.jpg)
पारिवारिक रिश्तों, भावनात्मक पहलुओं और सामूहिक परिवार में जी रहे, अपनो की मनोस्थिति का चलचित्रण बड़ी ही खूबसूरती से दिखाती फ़िल्म गुलमोहर के ट्रेलर को लोगों की मनचाही वाहवाही मिल रही हैं. 12 सालो बाद फिल्मों में वापसी कर रही मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सुपरस्टार मनोज बाजपेयी के पारिवारिक संवाद गुलमोहर की खुश्बू की दास्तान बयान कर रहे हैं.
आपको बता दे कि फ़िल्म अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर रिलीज के पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी हैं. आये हर दिन,फ़िल्म गुलमोहर से जुड़े किस्से दर्शको में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/5dd25fafe4a4da04c048b1944f76e55c966319b98b9561e42430b888d3ff4c8d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/632459cf23179bf2e83f4596cfb33aafb3f90b3d5956514570b9f96019d3f124.jpeg)
हाल ही में हुई एक खास बातचीत में एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि फ़िल्म गुलमोहर की कहानी में वो अपने परिवार की कहानी देखते हैं . मनोज कहते हैं ,"मेरे पिता ने अपने परिवार के लिए बहुत सोचते थे वो चाहते थे कि सब साथ मे रहे और इसीलिए उन्होंने उसके लिए बहुत प्यार और विस्तार से ध्यान देकर एक घर बनाया, लेकिन उनके सभी बच्चे अपना जीवन की राहों में अलग-अलग दिशा में चले गए और मेरे माता-पिता उस घर में अकेले रह गए.
/mayapuri/media/post_attachments/07a298174556028c572b64ef07279b9eb324f47bd3fbf8d1edf0087caa0d5f64.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8efd47fb1a1077aa4ee5336eef5bcaec078e3fc14dbb01a6cd97627ec9906429.jpg)
समाज और परिवारों के बीच बदलते रिश्तों के बारे में बताते हुए, मनोज बाजपेयी को अपने भाई-बहनों की याद आयी और वो कहते हैं, “अब हम सभी भाई-बहनों का एक औपचारिक सा रिश्ता हैं. हर कोई अपने काम में इतना व्यस्त हो गया है कि किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है, लेकिन मेरी हमेशा यही कोशिश रहती हैं कि मैं एक महीने एक बार,अपने सभी भाई-बहनों से मिलू, तो मैं जब भी दिल्ली जाता हूं लंच या डिनर पर, सब भाई बहन एक जगह जुटते हैं और साथ में खाना खाते हैं. कम से कम इसी बहाने ही सही मै अपने भाई बहनों से जुड़े रहने की कोशिश करता हु."
/mayapuri/media/post_attachments/9d1d6d6ef32ead48e775a8cee23a13c18b11d808733fbbe5e10536bfe4f69333.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/649ef27b974029124cbeb773d3e6e748182ab95c499224e35f38b71e3da39c69.jpg)
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर अमोल पालेकर, एक्ट्रेस सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा सहित अन्य शामिल हैं. गुलमोहर 3 मार्च 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
/mayapuri/media/post_attachments/06f9c3b403d879bcab3d54f1890c8cc57d1b48ea4b3fa5395f746b3701209648.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/34bbb2dd6394659863b6bbc80013e7f581ff4fa5eac2e428ae0228cd997941f2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/144848fa699487035cb3a0a0a282a5890a22711d94da15012da734a9153e158b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ac07358a7639e6023fa1289ddb2520cba603d4e3540305f7a1898e0518056210.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d762e9bb724777e5c9f8c470f96ae7655de57acd51f93bb618873d498b57d358.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e124164cd0dc95c7de9623ef9cc4aa15fbfaef544c548302837abb1a52899fff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/17b7b8ab4a9356023bd2cf0e69ceee1503ece09a826cd627446f3c9fc2088293.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4d34fc226dcd79a6d2f0338f3d74bb7af03c94aba8465297f855eeaacfdae049.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7343ee3967b1b332167ef87bfbb4903096bf4988820fd1f20d9a2201ff780134.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa974bc12eb07841db50d70b88e0e8173597f2a8ec6a875f16465b107ee46f3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1b30577c8157d434ae95fa64b2257dd35aca156b4be28d590306f493160090ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a1c3deff91d39984186fa84f6713d2be445dc9aef2902f49b536e3b7112b08c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cce1919a8e2dfb71632469811ad0e62b3dcf1d9669e58a5b1f39fbc3894ff7e9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)