Advertisment

Shah Rukh Khan के बुरे वक्त के गवाह है Manoj Bajpayee

author-image
By Sarita Sharma
New Update
manoj_bajpayee_is_witness_to_shah_rukh_khans_bad_times

मनोज बजपयी (Manoj Bajpayee) हिंदी सिनेमा मे एक मंझे हुए कलाकारों में से एक है. फिल्मों में अपने डिफरेंट रोल और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया. एक्टर अब भी अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बनते रहते हैं. एक्टर आजकल अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी हैं’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) कि प्रमोशन में लग हुए हैं. जिसके लिए वह हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ (The Lallantop) पहुंचे जहां एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म और अपने करियर से जुड़े लोगो के बारे में बात की. 

साथ ही आपको यह भी बता दें कि आजकल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर परेशानियों से घिरे हुए हैं. आर्यन खान के ड्राग्स ए क्रू के कैस में एक नया खुलासा होने के बाद इस विवाद ने दोबारा से तूल पकड़ लिया हैं. दरअसल इस केस से जुड़े एक अफिसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को अदालत में पेश किया.

इन सबसे अलग मनोज बजपेयी ने ‘द लल्लनटॉप’ में अपने और शाहरुख खान से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया. इससे पहले आपका यह जानना जरुरी हैं कि आखिर शाहरुख खान और मनोज वाजपेयी की मुलाकात कब और कैसे हुई थी. 

मनोज बाजपेयी और शाहरुख खान दोनों ने ही दिल्ली के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो (Barry John Acting Studio) में एक्टिंग की. जिसके बारे में मनोज बाजपेयी ने अपने इंटरव्यू में जिक्र किया. शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी दोनों ने ही एक साथ स्ट्रगल के दिन गुजारे है. लेकिन फिल्मों में साथ काम करने का मौका कम ही मिला हैं. उन्हें साथ में फिल्म वीर-ज़ारा में देखा गया था. क्योकि दोनों कि फिल्मो को जोन अलग होने का कारण उन्हें साथ नही देखा जाता. मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया कि 19-20 साल के थे तब से एक दूसरे को जानते है. 

मनोज बजपेयी ने यहा भी बताया कि “मुझे बड़ी खुशी होती है उसको उस मौकाम पर देखकर जिस तरह कि दुनिया खड़ी कि अपने लिए. एक व्यक्ति जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी. 26 साल की उम्र में एक पूरा परिवार जा चुका था. फिर उसने अपनी दुनियां खड़ी कि अपना परिवार बनाया. एक बड़ा नाम और इज्ज़त बनाई. मैं इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं कि मैं उन दोस्तो में था जिसनें देखा था ये सब घटते हुए.”  

आगे वह बताते हैं कि “जाहिर सी बात हैं अगर आप किसी को नीचे से उपर आते हुए देखते हो. खासकर कि वो कितना नीचे चला गया था और कितनी उपर पहुंचा. उस उड़ान की तभी आप तारिफ कर पाते हैं और उसके लिए आपके दिल में सम्मान होता है.” 

इसी के साथ हम बॉलीवुड के इन दोनो दिग्गज एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी जहां इन दिनों कोर्ट रुम ड्राम बेस फिल्म ‘सिर्फ एक बन्दा काफी है’ लेकर आ रहे है. वही शाहरुख खान भी अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) से एक बार फिर से फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है.   

Advertisment
Latest Stories