/mayapuri/media/post_banners/2ea660cc2312dc85ca8d1e09be70cafee0deee6c1c91736d2e5b341eaf2ce298.png)
Sushant Singh Rajput: पटना निवासी युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Death) कर ली थी. इस घटना के बाद हर कोई सन्न रह गया. वहीं एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने बताया कि सुशांत की मौत से वह व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के करीबी थे मनोज बाजपेयी
/mayapuri/media/post_attachments/d6000c43ffd73c77f2c54c505634c4b20474d0172b9814b48c189f173e3ff2b0.jpg)
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि 'सोनचिड़िया' की शूटिंग के दौरान सुशांत और वह काफी करीब आ गए थे. शूटिंग के दौरान शेयर किए गए समय को याद करते हुए, मनोज ने बताया किया कि वह अक्सर सेट पर मटन पकाते थे और सुशांत अक्सर खाने के लिए आते थे. मनोज ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत इतना कठोर कदम उठाएंगे.
इंडस्ट्री की राजनीति को हैंडल नहीं कर पाएं सुशांत
/mayapuri/media/post_attachments/3047631dbe8db9a8d661afb20bc6abcf685ed896a8817c122c9b9b76506eeb52.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6a4d00bbe7eeac66222f26d2bf8273e5695b577332059e5166f5eb56036f7c86.jpg)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज ने कहा, 'कहीं सुशांत इंडस्ट्री में स्टार बनने की राजनीति और गुटबाजी को हैंडल नहीं कर पाए. इंडस्ट्री में हमेशा राजनीति होती है, लेकिन जैसे-जैसे आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, यह और भी गंदी होती जाती है. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि मैं जिद्दी और मोटी चमड़ी वाला था, लेकिन सुशांत ऐसा इंसान नहीं था". वहीं अपने भाई-भतीजावाद के शिकार होने की बात को खारिज करते हुए मनोज ने कहा कि सुशांत अपने लिए एक अलग करियर चाहते थे. बाजपेयी के मुताबिक, अगर उन्हें मनोज बाजपेयी बनना है तो कोई राजनीति नहीं है. हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत एक स्टार बनना चाहता था और वहां बहुत अधिक कॉम्पिटिशन थी. उनके मुताबिक, सुशांत एक बच्चे के दिल के साथ एक पवित्र आत्मा थे और वह उस जोड़तोड़ को नहीं समझ सकते थे जिसकी जरूरत थी.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/78d62503e7047db445c87e28242fc47b7acd088e045e2c47c09f16f2ca55d114.jpg)
बता दें कि पिछले साल 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनके निधन से उनके प्रशंसक, दोस्त और परिवार सदमे में हैं. टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत को 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से पहचान मिली थी. बॉलीवुड में उन्होंने 'काई पो चे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'केदारनाथ' में साथ काम किया.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)