Manoj Muntashir Defends Hanuman’s Dialogues: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), अभिनेत्री कृति सनेन (Kriti Sanon) अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) शुक्रवार, 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में उतर चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इस फिल्म के किरदारों के डायलॉग फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आए. वहीं आदिपुरुष' में भगवान हनुमान के डायलॉग को लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया है जिसकी वजह से फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा हैं. इस विवाद के बीच अब लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने सफाई पेश की है.
'बजरंग बली' के डायलॉग पर बोले मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Defends Hanuman’s Dialogues)
आपको बता दें कि एक नए इंटरव्यू में, मनोज मुंतशिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर लाइनों को सरल बनाने की कोशिश की और उन्होंने 'हां, पूरी तरह से' उत्तर दिया. आदिपुरुष में 'बजरंग बली के इस डायलॉग' को लेकर काफी विवाद (Adipurush line criticised) हो रहा है. यह तब था जब बजरंग बली लंका में गए तब उन्होंने कहा कि, "कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की". वहीं अब इस विवाद पर मनोज मुंतशिर ने बात करते हुए कहा कि "यह कोई गलती नहीं है. यह एक बहुत ही सावधानीपूर्वक विचार प्रक्रिया है जो बजरंगबली और सभी पात्रों के लिए डायलॉग लिखने में चली गई है. हमने इसे सरल बना दिया है क्योंकि हमें समझना है एक बात अगर किसी फिल्म में कई किरदार हैं तो सभी एक ही भाषा नहीं बोल सकते". अपनी बात को जारी रखते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि “हमारे यहां दादियां, ननियां जब रामायण की कथा सुनती थी, जो इसी भाषा में सुनती थी. ये डायलॉग जिसका आपने जिक्र किया, ये इस देश के संत, बड़े बड़े कथा वाचक ऐसी ही बोलते हैं जैसे मैंने लिखा है". वहीं ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित, फिल्म में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान हैं.
फिल्म आदिपुरुष ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
आदिपुरुष को देखने के लिए फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में बखूबी देखी जा सकती हैं. हालांकि, कई लोगों ने फिल्म की इन पंक्तियों की आलोचना (Fans' reaction to Adipurush) की. लोगों के इसे 'टपोरी' शैली की पंक्तियां भी कहा. फिल्म को इसके वीएफएक्स (VFX) की गुणवत्ता के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा. आदिपुरुष, टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, पूरे देश में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज़ हुई. फिल्म की टीम के अनुसार, आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection) किया हैं.