Advertisment

निर्देशक मनोज शर्मा की तीन कॉमेडी फिल्मों की लग गई लॉटरी  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्देशक मनोज शर्मा की तीन कॉमेडी फिल्मों की लग गई लॉटरी  

निर्देशक मनोज शर्मा जिनकी हाल ही में कॉमेडी फ़िल्म शर्मा जी की लग गई लॉटरी आई थी वो आजकल बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी एक नहीं बल्कि तीन कॉमेडी फिल्म शुरू हो गई है। उनकी मेहनत बहुत रंग लाई। ऐसा कभी-कभी होता है की एक निर्देशक की एक साथ तीन फ़िल्म शुरू होती है एक ही निर्माता के साथ। मनोज शर्मा ने अपना करियर निर्देशक अनिल शर्मा के आठवे असिस्टेंट से शुरू किया। बाद में वो एडिटर बने, फिर वीनस रिकार्ड्स के लिए 70 से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किये।

Advertisment

मनोज शर्मा ने बताया की मेरे निर्माता हैं कमल किशोर मिश्रा और मेरी फ़िल्म के नाम हैं खली बली , फ्लैट नंबर 420 और भूतियापा। फ़िल्म का निर्माण वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज कर रही है। सबसे पहले मेरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म खली बली शुरू हुई है जिसमे मधु वापसी कर रही हैं। उनके साथ रजनीश दुग्गल, कायनात अरोरा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पाण्डे, एकता जैन, यासमीन ख़ान,असरानी भी फ़िल्म में हैं। भूतियापा नवंबर में शुरू होगी जिसमे मिथुन चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगे। और तीसरी फ़िल्म उसके बाद शुरू होगी जिसका नाम है फ्लैट नंबर 420। मनोज शर्मा कहते हैं की फ़िल्म कहानी से चलती है और मैं अच्छी कहानी के साथ फैमिली के साथ देखने वाली फ़िल्म बनाता हूँ।

Advertisment
Latest Stories