Advertisment

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखा

रीति तिवारी ने रखा अपनी छोटी बहन का प्यारा नाम

उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार श्री मनोज तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी के घर आई नन्ही परी के लिए प्यारा सा नाम खोज ही लिया गया। दिल्ली में हुए नामकरण समारोह में मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी ने अपनी छोटी बहन के लिए ये नाम सुझाया। दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गायक मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी ने अपनी छोटी बहन और नन्ही परी का प्यारा नाम रखा है सान्विका तिवारी (Saanvika tiwari)। 2020 ने जाते-जाते मनोज तिवारी को दिया था ये यादगार तोहफा, साल खत्म होने से एक दिन पहले हुआ था उनकी दूसरी बेटी का जन्म। भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार और सांसद श्री मनोज तिवारी के निजी पीआरओ शशिकान्त सिंह के मुताबिक मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी अप्रैल महीने में परिणय सूत्र में बंधे। और उनकी इस प्यारी बेटी के इस नामकरण समारोह में कई जानी मानी हस्तियां सान्विका तिवारी को आशीर्वाद देने आये थे।मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखा

मनोज तिवारी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का नाम सोचा था इस पर उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी रीति तिवारी ने ये हक मुझसे छीन लिया था और दिल्ली आने के बाद एक नामकरण समारोह में रीति ने अपनी छोटी बहन का प्यारा सा नाम रखा सान्विका तिवारी ।

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखामनोज तिवारी आज देश में बड़ा नाम बन चुके हैं। कभी बेहद साधारण सा जीवन जीने वाले मनोज तिवारी ने पहले भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाया फिर राजनीति के मैदान में भी उनका जलवा दिखा। बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के लिए वह दिल्ली जैसे अहम राज्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। निजी जीवन में सांसद मनोज तिवारी दो बेटियों के पिता हैं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सुरभि तिवारी जानी मानी गायिका हैं।

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखा

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी तथा रीति तिवारी तीनों नन्ही परी सान्विका तिवारी को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।

मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी ने अपनी बेटी का नाम ये रखा

Advertisment
Latest Stories