Advertisment

राजीव के चैट शो में मोहित मलिक ने किये अपने ज़िन्दगी के कईं खुलासे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राजीव के चैट शो में मोहित मलिक ने किये अपने ज़िन्दगी के कईं खुलासे

ज़ी टीवी के नए चैट शो जज्बात में 'डोली अरमानों की' के एक्टर मोहित मलिक अपनी वाइफ अदिति मलिक के साथ पहुंचे जिन्होंने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। वे राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' में वाइफ के साथ पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उनकी वाइफ ने अपनी ज्लैवरी बेचकर घर चलाया था। कई टीवी शो में काम कर चुके मोहित फिलहाल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आ रहे हैं। मोहित ने चैट शो में राजीव खंडेलवाल के एक सवाल के जवाब में कहा, हर व्यक्ति की लाइफ में अच्छे और बुरे दौर आते हैं।

Advertisment

जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई खास सोर्स नहीं था

उनकी लाइफ में भी बुरा दौर रहा है। उन्होंने बताया कि बुरे दौर में वाइफ अदिति ने उनका खूब सपोर्ट किया। अदिति ने घर चलाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच दी थी। उन्होंने बताया कि बुरे दौर में अदिति ने जैसे उन्हें सपोर्ट किया वो लाइफ में कभी नहीं भूल पाएंगे। मोहित ने बताया कि जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई खास सोर्स नहीं था। इसी बुरे में अदिति ने उनकी मदद की। यहां तक की अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था। वहीं, अदिति ने बताया कि उन्होंने उस दौर को लाइफ का एक हिस्सा मानकर और पॉजीटिव सोच के साथ गुजारा।

Advertisment
Latest Stories