New Update
/mayapuri/media/post_banners/f56f48bfac8ceadb7348654073f1e8a9e7e1357fd148919de827b01c0cf9e7e8.jpg)
इंडियन आइडल के ज़बरदस्त सिंगर और विजेता पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल के इंडियन आइडल विजेता बनने के बाद पहला गाना रिलीज़ हो चुका है.
इस गाने का नाम है – मंज़ूर दिल
यह गाना ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट किया गया है. गाने के लिरिक्स अराफात महमूद ने लिखे हैं वहीं म्यूजिक डुओ में आशीष कुलकर्णी के साथ ख़ुद सिंगर और विनर पवनदीप राजन ही है. पवनदीप का नाम इंडियन आइडल के शुरुआती एपिसोड्स से सुर्ख़ियों में रहा है. उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप जब किशोर कुमार का गाना गा रहे थे, तब उनका सबसे ज़्यादा क्रिटीसाइज़ हुआ था. लेकिन बेहतरीन कमबैक करते हुए पवनदीप ने दिखा दिया कि उनके जैसा गायक कोई दूसरा कम से कम इंडियन आइडल के इस सीज़न में तो नहीं है.
/mayapuri/media/post_attachments/98e7b456b2c748b2cbce7421f87bac27638e75ca0b04e8c23d370fc817427223.jpg)
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)