/mayapuri/media/post_banners/9e87af2e3c07a6e1d8a7f35c86e1116d79c3644aa38be3b4810a68363cf1b19a.png)
Jayant Savarkar Dies: मराठी सिनेमा इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय दिग्गज एक्टर जयंत सावरकर (Jayant Savarkar) का आज 24 जुलाई को निधन हो गया.उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस (Jayant Savarkar Passed Away) ली. उन्होंने हमेशा अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया.कई कलाकार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने जयंत सावरकर को दी श्रद्धांजलि
बता दें सीरियल 'ऐ केशे काय करते' में संजना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली भोसले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जयंत सावकर को श्रद्धांजलि दी है.इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “जयंत सावरकर अन्ना. जब वह 'ऐ खे क्या करते' सीरियल की शूटिंग पर आए तो उन्होंने हम सभी को ढेर सारा आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा दी.जब मैं उनसे मिला तो मैंने उनका अभिवादन किया. उन्होंने न सिर्फ मुझे आशीर्वाद दिया बल्कि उनके साथ मेरे काम की सराहना भी की. वहीं हाल ही में जयंत सावकर ने सीरियल 'ऐ खे काय करते' में कंचन के भाई का किरदार निभाया था.उनके निधन पर पूरे मनोरंजन जगत ने शोक जताया है. एक प्यारे ससुर से लेकर एक दयालु पिता तक, स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएँ बहुत लोकप्रिय थीं।
इन सीरीयल में जयंत सावरकर ने निभाई थीं महत्वपूर्ण भूमिका
/mayapuri/media/post_attachments/6b6fa9d6f7d835e6883c987ac9b03b16d1a63943a6f0bd453f546db174225210.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bae6e03ac00675eeb78aa5d2e3c3ecdf146d1257101b09b83c530925e43901a2.jpg)
'प्रेमा तुषा रंग कासा', 'कथा नव्या संसारची', 'बडफैली', 'वरचा मजला रिकमा', 'भिक्ति आ वल्ली', 'सौजन्याची आइशी ताइशी' जैसे नाटकों में उनकी भूमिकाएं बहुत लोकप्रिय थीं.इसलिए, उन्होंने 'वाहिनीची माया', 'पैसा पैसा', 'आराम हराम है' जैसी फिल्मों और 'श्रीयुत गंगाधर टिपरे', 'अरे वेद्य मन', 'अस्मिता' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया।फिल्मों और नाटकों में उनकी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाएँ भी यादगार बन गईं.अपने अभिनय के जरिए उनका चेहरा मराठी प्रशंसकों के घर-घर तक पहुंच गया. अब कई लोग उनकी मौत पर शोक मना रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)