Advertisment

Ravindra Berde Death: गले के कैंसर के कारण मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
Ravindra Berde Death: गले के कैंसर के कारण मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे का हुआ निधन
New Update

Ravindra Berde Passed Away: दिग्गज एक्टर रवीन्द्र बेर्डे (Ravindra Berde) का आज 13 दिसंबर 2023 को 78 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. वहीं दो दिन पहले रवीन्द्र बेर्डे ने मुंबई के टाटा अस्पताल में आखिरी  (Ravindra Berde Death) सांस ली. रवीन्द्र बेर्डे के निधन से पूरे मराठी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर छा गया हैं.

कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे रवींद्र बेर्डे 

पिछले कुछ सालों से रवींद्र बेर्डे कैंसर से जूझ रहे थे.उन्हें गले का कैंसर था. चूंकि बेर्डे को अधिक तकलीफ हो रही थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए तुरंत मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके अलावा बेर्डे को दो दिन पहले अस्पताल से घर लाया गया था. वहीं 1995 में रवींद्र बेर्डे को दिल का दौरा पड़ा.इलाज के बाद 2011 में रवींद्र बर्डे को कैंसर का पता चला.  रवींद्र बेर्डे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. रवींद्र बेर्डे ने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कई फिल्मों में काम किया.उनके निधन से मराठी सिनेमा जगत में शोक फैल गया है. 

कई मराठी फिल्मों में रवींद्र बेर्डे ने किया था काम

रवींद्र बेर्डे के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने एक गाड़ी बाकी अनाड़ी, भग्गर, हवा जौ दे, हमाल दे धमाल, चंगू मंगू, थरथराट, उचिला रे उचिला, धड़ाकेबाज, गमत जम्मत, झपटलेला, भुटाची स्कूल, हच सुनबाई जैसी पॉपुलर फिल्मों में अभिनय किया.वहीं रवींद्र बेर्डे हिंदी में उन्होंने सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्म में अहम भूमिका निभाई.

#Ravindra Berde Passed Away #Ravindra Berde death #Ravindra Berde died
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe