/mayapuri/media/post_banners/e9784d713d4f72df61d5ccd639268feab6dbc1a127d2f99af850b323c65e2d8e.png)
‘नारी सहारा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था व ‘व्ही आर के फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत मराठी फिल्म ‘‘ लाव ’’ के एक गाने की रिकार्डिंग के साथ मुहुर्त संपन्न हुआ. - शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
/mayapuri/media/post_attachments/00962bda0331cd5f813d662f200a3fdebed54d4c03dae3af5a30c8aae0480b6b.jpg)
फिल्म ‘‘लाव’’ की कहानी एक प्रेम कहानी के साथ ही लड़कियों की शिक्षा की भी बात करती है. इस फिल्म में लड़कियों की शिक्षा, बाल विवाह, बाल माता जैसे गंभीर विषयों पर बात की जाने वाली है. इस फिल्म से अभिनेत्री सुहानी निंबालकर फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. इसके अलावा इस फिल्म में तन्मय सांडवे, मिलिंद शिंदे, अनिल नगरकर, अभिनेत्री विना जामकर की भी अहम भूमिकाएं हैं. इतना ही नहीं बाल कलाकार क्षितिजा भालेराव भी इसमें नजर आएंगी।/mayapuri/media/post_attachments/493a2132c82f80dd323c1ab3832c7c3f8770345328c7405ec1115f57de3245a7.jpg)
विशाल राजकुमार कांबले निर्देशित मराठी फिल्म ‘‘ लाव ’’ के लेखक श्रीकांत शिंदे, संगीतकार मिलिंद मोरे हैं. गीतकार सुबोध पवार, आकाश पवार, गायक सिद्धार्थ जाधव, नृत्य निर्देशक राजेश पड़वले, कैमरामैन गणेश पवार व कार्यकारी निर्माता पोपट जी.कांबले हैं।
फिल्मके मुहूर्त के वक्त आक्का भालेराव कांबले, नारी सहा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष वैशाली पवार, संतोष पवार, सचिव योगेश विधाते व अन्य महिला अधिकारी मौजूद थे. तो वहीं व्ही आर के फिल्म प्रोडक्शन के राज कुमार कांबले, संजय मोहिते, संग्राम सरवदे भी मौजूद रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/c1b2b885b6dda57c2284990c9015e522f3f4601192a4b155375d0366b4de76c3.jpg)
फिल्म की शूटिंग नाशिक जिले के दिंडोरी व निफाड़ तालुके में की जाएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)