/mayapuri/media/post_banners/d3c2a2a5600331efd780785363bf5d95e047eda420a5e403328b46084c20ecc9.jpg)
2014 में आई सुपरहिट फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग सें सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उन्होंने एक साहसी पुलिसवाली शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी। और अब वह फिर एक बार अपनी जबरदस्त रोल के साथ वापसी आ रही है।
दरअसल अब इस फिल्म का सीक्वेल बनने जा रहा है। यश राज फिल्म्स के निर्माण में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में ट्रैड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 'मर्दानी 2' का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। सामने आई इस तस्वीर में रानी व्हाइट शर्ट और नेवी ब्लू डेनिम में नजर आ रही है। इस तस्वीर में रानी किसी से बात करते हुए नजर आ रही है।
बता दें की इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म के जरिए गोपी पुथरन निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले है।फिल्म इसी साल रिलीज होगी । रानी इससे पहले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'हिचकी' में नजर आई थी जो ब्लॉकबस्टर सबीत हुई थी