Maruti Suzuki Arena presents Zee Cine Awards 2023 ने मनाया इंडस्ट्री में Shahid Kapoor के 20 वर्षों का जश्न

author-image
By Mayapuri Desk
Maruti Suzuki Arena presents Zee Cine Awards 2023 ने मनाया इंडस्ट्री में Shahid Kapoor के 20 वर्षों का जश्न
New Update

भारत का अग्रणी टेलीविजन, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट दिग्गज - ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेस लिमिटेड बॉलीवुड का सबसे बड़ा महोत्सव यानी ज़ी सिने अवॉर्ड्स लेकर आ रहा है, एक ऐसा शो जिसने अपनी शुरुआत से ही सिनेमा में उत्कृष्टता का जश्न मनाया और कई चमकते सितारों, फिल्म मेकर्स और टेक्नीशियनों के प्रेरणादायक सफर को सम्मानित किया है. दुनिया भर के फैंस इस सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट नाइट के गवाह बनेंगे, जब शनिवार 18 मार्च को शाम 7.30 बजे, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर 'मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023' का प्रसारण किया जाएगा.

यह उन सभी कलाकारों के लिए एक यादगार शाम थी, जिन्होंने अवॉर्ड्स जीते, इस समारोह में परफॉर्म किया और इसमें शामिल हुए, लेकिन दमदार और उत्साही एक्टर शाहिद कपूर के लिए तो यह बेहद खास शाम थी, जहां मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेजेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023 में उनके इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. सभी के फेवरेट चॉकलेट बॉय होने से लेकर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इस शानदार एक्टर ने पिछले 20 सालों से सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली है. उन्होंने अपने इस सफर के लिए न सिर्फ सबका आभार जताया बल्कि मौजा ही मौजा, गंदी बात, शाम शानदार जैसे अपने कई फेमस गानों पर एक दमदार परफॉर्मेंस भी दी. शाहिद ने एक भव्य एरियल एंट्री करते हुए अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की, जिसे देखकर सबने अपना दिल थाम लिया! 

शाहिद की डेब्यू फिल्म थी 'इश्क विश्क', जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था. यह अवॉर्ड लेते हुए उनका उस समय का एक वीडियो क्लिप चलाए जाने के बाद शाहिद ने बताया, ''उन दिनों मैं अंधेरी में रहता था और मुझे बड़े डिज़ाइनर्स के बारे में कुछ भी नहीं पता था. मुझे लगता था कि इस तरह के अवॉर्ड फंक्शंस में जाने के लिए मेरे पास अच्छे कपड़े नहीं है. लेकिन अब जब मैं अपने आपको देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो इतना बुरा भी नहीं था. यह आपकी ज़िंदगी के सबसे अच्छे पल होते हैं. जब आप पीछे मुड़कर यह देखते हैं कि आपने जब अपनी शुरुआत की थी तब आप कैसे थे, तो यह आपको अपनी ज़िंदगी का सफर याद दिलाता है, और यह भी कि कितना कुछ हो चुका है. मैं इस बात को लेकर हमेशा शुक्रगुज़ार और एहसानमंद रहूंगा कि मैं यह 20 सालों से कर रहा हूं. मैं इस फ्रैटरनिटी के हर व्यक्ति और हर उस दर्शक का आभारी हूं, जिसने मेरे काम को देखा और उसे सराहा.”

जहां हम सभी ने 'इश्क विश्क' से लेकर 'जब वी मेट' और 'जर्सी' से लेकर 'फर्ज़ी' तक शाहिद कपूर को अपना प्यार दिया, वहीं अब इस शो में उनकी एक और यादगार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!

ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023, मारुति सुज़ुकी अरेना द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है और इसे ऑल न्यू ऐप्पी फिज़, डाबर वीटा, कोलगेट, ऐमेज़ॉन द्वारा को-पावर किया गया है और कैडबरीज़ डेयरी मिल्क, जॉय लेमन फेस वॉश, गिप्पी मसाला नूडल्स और गार्नियर कलर नेचरल्स इसके स्पेशल पार्टनर्स हैं. 

इन सभी शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स, शनिवार 18 मार्च को, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर.

#Maruti Suzuki Arena Presents Zee Cine Awards 2023 #Zee Cine Awards 2023 #Shahid Kapoor
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe