Advertisment

Masoom Sequel: फिल्म 'मासूम' के सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे शेखर कपूर?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Masoom Sequel

Masoom Sequel: भारतीय सिनेमा के शानदार निर्देशकों में से एक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) जल्द ही नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी स्टारर फिल्म 'मासूम' (Masoom Sequel) का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. अपनी फिल्म 'मासूम' की रिलीज के लगभग 40 दशक बाद फिल्म निर्माता शेखर कपूर फिल्म के सीक्वल का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 मासूम के सीक्वल पर काम कर रहे हैं शेखर कपूर 

आपको बता दें कि शेखर कपूर ने 'मासूम द न्यू जेनरेशन' (Masoom The New Generation) की स्क्रिप्ट का काम शुरू कर दिया है. वहीं एक न्यूज पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेखर 'मासूम...द न्यू जेनरेशन' की अंतिम स्क्रिप्ट को सावधानीपूर्वक तैयार कर रहे हैं, जो उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म 'मासूम' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म निर्माता को जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा हैं कि हाल ही में शेखर कपूर   भारत में थे और 'मासूम... द न्यू जेनरेशन' के लिए मीटिंग कर रहे थी. वहीं इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी को फिलहाल छिपाकर रखा गया हैं.

फिल्म मासूम में नजर आए थे ये सितारे 

1983 की फिल्म मासूम (Masoom) ने रिलीज़ होने पर भारतीय सिनेमा में कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल किया. मासूम 21 अक्टूबर 1983  में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. यह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्माता शेखर कपूर की पहली निर्देशित फिल्म थी. फिल्म में तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी के साथ नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें बाल कलाकार के रूप में जुगल हंसराज, आराधना और उर्मिला मातोंडकर हैं. पटकथा, संवाद और गीत गुलज़ार द्वारा लिखे गए थे जबकि संगीत आर डी बर्मन द्वारा रचित था.

Advertisment
Latest Stories