/mayapuri/media/post_banners/0fbbd369bf5a10d264a01a880ae3a5978f05e52ab0722e4f8697281bfb7f7e16.jpg)
रियलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गिजेल ठकराल अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, गिजेल अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर की तस्वीरें शेयर
हाल ही में गिजेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में गिजेल बोल्ड बिकिनी पहने हॉट पोज देती नजर आ रही है। जिसमें गिजेल बेहद सैक्सी लग रही है। इस फोटो के पोस्ट होते ही यह बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
शो के बाद फिल्म
फिल्मों की बात करें तो रियलिटी शो में नजर आने के बाद गिजेल एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' और 'क्या कूल हैं हम 3' में नजर आईं थीं। गिजेल लगातार अपने हुस्न के जलवों और अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं और उनके फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।