/mayapuri/media/post_banners/aa0c66b2034daef208bd1895fa9e33fdc3154ef641279a8040bf09e636bf1568.jpg)
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के दिल फेक 'आशिक' को तो हम सभी अच्छे से जानते है। अफवाह थी कि बल्लेबाज पहले बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम को डेट कर रहे है।
यह अफवाहें तब शुरू हुईं जब एली ने हार्दिक के भाई कुनाल की शादी में भाग लिया था। और उनकी परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शादी में काफी मस्ती करती दिखी। उस दौरान उनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी। जो कि उनके रिलेंशन को साबित करने के लिए एक पुखता सबुत थी।
elli avram with hardik pandyaसूत्रों की माने तो यह खबर सामने आ रही है की कुछ हफ्ते पहले ही यह दोनो एक दूसरे से अलग हो गए है और इसकी वजह यह भी हो सकती है कि हार्दिक किसी और अभिनेत्री के साथ समय बिताते नजर आते है
बता दें की वह बॉलीवुड की बोल्ड और सुंदर एक्ट्रेस मे से एक ईशा गुप्ता को डेट कर रहें है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों हाल ही में एक पार्टी में मिले थे और जब ही दोनो ने रिलेशनशिप मे आने का निर्णय ले लिया था। पार्टी में उनकी करीबियों की वजह से वह चर्चो में आ गए। रिपोर्ट्स की माने तो वह दोनो अपना रिलेशनशिप सीक्रेट रखना चाहते थे इससे पहले उनका नाम उर्वशी रौतेला के साथ भी जोड़ा जा चुका है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)