New Update
/mayapuri/media/post_banners/06966f2a555a886d44cc8c66300a07a18fbbb22cc0af0825650cbf11a443796f.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर अजय देवगन अब एक बायोपिक करने जा रहे हैं। दरअसल खबर आ रही है की अब अजय देवगन एक फुटबॉल कोच का किरदार निभाएंगे। अजय, फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस करेंगे।
अब्दुल रहीम
बता दें अब्दुल रहीम को फुटबॉल के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। कोच के रूप में उनका कार्यकाल भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है और उनके मार्गदर्शन से ही भारतीय टीम पहली बार 1956 के मेलबर्न ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
मैं हैरान हुआ
बोनी कपूर ने कहा, जब आकाश और जॉय मेरे पास कहानी लेकर आए, तो मैं हैरान हुआ, कि लोगों को इस शख्सियत के बारे में क्यों कुछ पता नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि यह कहानी लोगों तक पहुंचे।
Latest Stories