/mayapuri/media/post_banners/2fa10d826081428da4bd007c90c3f5ea804fc45509d187d6c9ab1fd79300b318.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा अकसर अपनी हॉट तस्वीरों और अपने लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अमृता अरोड़ा की कुछ तस्वीरें
हाल ही में अमृता अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में अमृता अरोड़ा अपने एक्स जीजा अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड
के साथ डिनर डेट पर नजर आईं। अमृता अरोड़ा ने अपनी इस डिनर डेट पर एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। खबरों की मानें तो अमृता ने यह एलेक्सिस ब्रांड
की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत 655 डॉलर यानी करीब 45 हजार रुपए है।
डिनर डेट के दौरान
बता दें की डिनर डेट के दौरान अरबाज और अमृता दोनों ही बेहद कूल अंदाज में नजर आए और अमृता तो कैमरे के सामने बोल्ड पोज देती हुईं भी नजर आईं। उनका यह लुक लोगों को काफी पसंद आया है।
करियर की बात
करियर की बात करें तो अमृता अरोड़ा ने फरदीन खान के साथ अपनी पहली फिल्म “कितने दूर कितने पास” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अब वह फिल्मों से काफी दूर रहती हैं, लेकिन वह अक्सर पार्टी और इवेंट में देखी जाती है।