Advertisment

रा.वन के रीमेक को लेकर अनुभव सिन्हा ने किया बड़ा खुलासा

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
रा.वन के रीमेक को लेकर अनुभव सिन्हा ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म रा.वन का रीमेक बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी। लेकिन शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नही दिखा पाई थी।

Advertisment

अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म रा.वन के रीमेक मे

दरअसल, खबरें आ रही है की अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म रा.वन के रीमेक मे भी शाहरुख खान को ही लेना चाहते है और शाहरुख भी इस फिल्म की रीमेक की तैयारी कर रहे हैं।

publive-image

इंटरव्यू के दौरान

बता दें की एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुभव सिन्हा से पूछा गया कि वह रा.वन का रीमेक बना रहे है तो उन्होंने कहा कि हां लेकिन अभी तक इस फिल्म की कहानी शुरू नहीं की है। अनुभव सिन्हा ने बताया कि शाहरुख से मेरी मुलाकात के दौरान अक्सर रा.वन का रीमेक को लेकर बात होती रहती है। और आगे कहा कि यदि इस बार ये फिल्म बनेगी तो बिल्कुल ही अलग होगी और पहली वाली से बहुत ज्यादा बेहतर बनाई जाएगी। और अनुभव सिन्हा इस फिल्म में एक लम्बा एक्शन सीन चाहते हैं

कौन कौन नजर आएगा

अब देखना यह है की फिल्म रा.वन के रीमेक में शाहरुख के साथ और कौन कौन नजर आएगा।

Advertisment
Latest Stories