मैडम तुसाद में लगेगा अनुष्का शर्मा का बोलने वाला स्टैचू

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
मैडम तुसाद में लगेगा अनुष्का शर्मा का बोलने वाला स्टैचू

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपनी एक्टिंग की कला से लोगों के दिल में जगह बनाई है। बता दें की जल्द ही सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का का वैक्स स्टैचू लगने वाला है। इससे पहले भी इस म्यूजियम में कई बड़े कलाकारों के स्टैचू लगे हैं। जैसे मीडिया पर्सनैलिटी ओप्रा विन्फ्रे, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन।

स्टैचू में एक खास बात

लेकीन अनुष्का के स्टैचू में एक खास बात यह है की ये बाकी स्टैचू से अलग होगा। अनुष्का का यह स्टैचू लोगों से बात भी करेगा। खबरों की मानें तो 'अनुष्का के स्टैचू में एक ऐसा फीचर होगा जिससे वह लोगों से बात कर सकेगा।'  उनका यह स्टैचू एक फोन पकड़े हुए होगा।

एलेक्स वॉर्ड ने कहा

इस स्टैचू के साथ मैडम तुसाद एक नया फीचर भी लॉन्च करने जा रहा है। मैडम तुसाद सिंगापुर के जनरल मैनेजर एलेक्स वॉर्ड ने कहा कि अनुष्का के स्टैचू के लिए कई लोगों ने उनसे अनुरोध किया था।

अनुष्का की बात करें तो

फिल्मों की बात करें तो अनुष्का फिल्म जीरो, 'सुई धागा मेड इन इंडिया' में नजर आएंगी।

Latest Stories