Advertisment

#METOO मूवमेंट पर बोले बप्पी लाहिड़ी कहा -बिना सबूतो के यह सब गलत है।

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
#METOO  मूवमेंट  पर बोले बप्पी लाहिड़ी कहा -बिना सबूतो के यह सब गलत है।

बॉलीवुड के जाने माने गायक-गीतकार बप्पी लाहिड़ी  का कहना है की ने महिलाओं को अपनी ‘मी टू’ आपबीती घटना के वक्त ही बतानी चाहिए

Advertisment

 दरअसल , ’’ मौसम इकरार के दो पल प्यार के’’ के संगीत लॉन्च पर पहुंचे बप्पी लाहिड़ी से जब #MeToo अभियान के बारे में पुछा गया तो बप्पी ने कहा कि -वह ‘मी टू’ अभियान के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते है लेकिन उन्हें लगता है कि महिलाओं को अपने साथ बिती उत्पीडऩ की कहानियां उसी समय बता देनी चाहिए। वह किसी को भी बदनाम करने की कोशिश नहीं कर रहे लेकिन जब कोई व्यक्ति वर्षों बाद अपने साथ हुए उत्पीडऩ के बारे में बोलता है। तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने कहा, मैंने यहां कुछ मामलों के बारे में सुना और पढ़ा। जो पुराने मामले अब सामने आ रहे है। मेरी राय में आपने तब क्यों नहीं बोला जब वह हुआ? आपने कोई शिकायत, FIR दर्ज क्यों नहीं कराई। इससे जो खबरें अब सामने आ रही है, काश वे पहले सामने आती

बप्पी ने आगे कहा, ‘आज हम फिल्म का संगीत लॉन्च कर रहे हैं तो दस साल बाद इसके बारे में बात करने का तुक नहीं है। उन्होंनें कहा वह तब से ‘मी टू’ अभियान के बारे में पढ़ रहे हैं जब उसने हॉलीवुड को हिला दिया था और उनका मानना है कि किसी को भी सबूत के साथ बोलना चाहिए।, ‘‘भारत में महिलाओं मां, पत्नियां, बहनें, बेटियां का सबसे ज्यादा सम्मान किया जाता है। मैं अमेरिका में भी रहता हूं और मैं कह सकता हूं कि हमारी संस्कृति वाकई अच्छी है। मैं बहुत ज्यादा नहीं बोल रहा क्योंकि मुझे सभी जानकारियों के बारे में नहीं पता। अगर आपके पास सबूत नहीं है तो यह गलत है।

Advertisment
Latest Stories