/mayapuri/media/post_banners/e19bd6e4186e84924e60c88b2200ae20fd65d73e16856da1e4e3fd7e875c8088.jpg)
अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी अकसर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उनके बोल्ड और सेक्सी लुक के लोग दीवाने है।
एमिली की कुछ बोल्ड तस्वीरें
हाल ही में फिर एक बार एमिली की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में एमिली कहीं बिकिनी पहने दिख रही है। तो कहीं न्यूड होकर बोल्ड और सेक्सी पोज दे रही है। उनकी इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे है। उनकी तस्वीरों के पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल हो जाती है। लोग उनकी फोटोज को पसंद ही नहीं बल्की कमेंट भी करते है।
एमिली सोशल मीडिया
बता दें की एमिली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। एमिलि इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सेलिब्रिटीज़ में शामिल हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं।