/mayapuri/media/post_banners/b2e423c35421305ea3f3e13d5797c355378f324b7ce8ab72d9743365a68e841f.jpg)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं और अपने फैस के साथ अपने हॉलीडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e361db776252ae9e3214b5055c0acf64687303fa043d10ec43cd0bac8f9e3f55.jpg)
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर
हाल ही में शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी गौरी खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जो की सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में किंग खान पत्नी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/25b7031e6cbbbd9cd139e1afab13550105f5a8e66082bfa9f89fb8d99397c72a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ec1e5d8066a9a200059e6b47b0330239b57cc6274c77be92af23f4ddbd6822ef.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3473add4f0dc98c114986147ff2d4a1e67de179379c4b1017a469aa15fcfe9f.jpg)
कैप्शन दिया
यह फोटो शेयर करते हुए शाहरूख ने कैप्शन दिया....... , 'सालों के बाद पत्नी ने मुझे मेरे द्वारा खींची हुई फोटो अपलोड करने की इजाजत दी है।
फोटो के कैप्शन से तो लगता है गौरी शाहरूख को उनके साथ फोटो ऑपलोड करने नहीं देती हैं।
डैशिंग अंदाज
बता दें की दोनों ही अपने डैशिंग अंदाज में बहुत कूल लग रहे हैं और उनकी कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)