/mayapuri/media/post_banners/b510a918421fef1f8bb325b556f05ac93e143a062126b0cf0afce4ba076f5d92.jpg)
हॉलीवुड सिंगर डेमी लेवैटो अकसर अपनी हॉट अदाओं और जादुई आवाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। डेमी अकसर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
डेमी ने शेयर की बोल्ड तसवीरें
हाल ही में डेमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह काफी सुंदर नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।
डेमी लेवैटो है प्रियंका चोपड़ा से नराज
लेकिन खबरों की मानें तो तस्वीरों को पोस्ट करने की अलग ही वजह मानी जा रही है। दरअसल, डेमी निक जोनास की अच्छी दोस्त हैं। जब निक जोनास और मॉडल ओलिविया का ब्रेकअप हुआ तो डेमी को लगा कि निक उनके पास आएंगे और दोनों डेट करेंगे, लेकिन डेमी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए प्रियंका बीच में आ गईं। प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से सिंगर निक जोनास को डेट कर रही हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के इस रिश्ते से कई सिंगर्स और मॉडल्स नाराज हैं।