/mayapuri/media/post_banners/108ff5bf9a15a18a28cde0f36b8997ea31aff52913eca4d8df1473bc86f81a79.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन को लेकर कफी बिजी हैं। यह दोनों कलाकारों की डेब्यू फिल्म हैं और इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/53cbc67aa3f8b614cac2f3d1b31db02bc27b5d8a50c7a1ee1497783c6eb63cf7.jpg)
मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट
बता दें की हाल ही में दोनों ने बाजार मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में जाह्नवी ने व्हाइट टॉप के साथ रेड कलर की स्कर्ट पहनी है। जिसमें वह कफी खूबसूरत दिख रहीं हैं। वहीं ईशान भी चेक स्टाइल का सूट पहन कर बहुत हैंडसम लग रहे हैं। मैगजीन ने अपनी 10th एनिवर्सरी के मौके पर इन दोनों स्टार्स को फीचर करते हुए लिखा- The Millennials!
/mayapuri/media/post_attachments/d00461a3ee9c76ffa4e0bd27a77b7f109036eff3f8bb00328276845321656f21.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8d746ce81b9216e044c4c632d65b8be1b53f6cbd1001b8df37e1ac9aea51408c.jpg)
फिल्म 'धड़क'
अब बात फिल्म की बात करें तो फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और टाईटल सॉन्ग ने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)