/mayapuri/media/post_banners/8b36491efff4113e58fe2fe74155277e337f8db585832dcef1604d2c40a2711f.jpg)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में नजर आए। दरअसल, वह वहां अपनी गर्लफ्रेंड डिंपल शर्मा के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थें। इसी दौरान उनकी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
दोनों कपल साथ में बहुत अच्छे दिखे
तस्वीरों में दोनों ब्लैक आउटफिट में और एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस दौरान डिंपल कैमरे से नजरें चुराती दिखीं। वहीं कार्तिक जाते वक्त अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते दिखे।
कार्तिक के करियर
कार्तिक की बात करें तो उन्होंने अभी एक सुपरहिट फिल्म दी है सोनू के टीटू की स्वीटी। और अब वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में करीना कपूर के साथ काम करने जा रहें हैं। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'लुका छिपी' में दिखेंगे। इसमें उनके ऑपोजिट कृति सेनन होगीं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी।