/mayapuri/media/post_banners/ac429017b8443dadded7e2ea14e465d692d3b623bc0b7d2aec42f7eaaea7b477.jpg)
रिएलिटी स्टार किम कर्दाशियां अकसर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। किम अपनी हॉट बॉडी और बोल्ड लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/698ae7bf8f6199a74892dd3229c8481b3d5d23a5375f136c37604e25108bb3b0.jpg)
यह फोटोशूट अकेले नहीं बल्की अपनी बहनों के साथ कराया है।
हाल ही में एक बार फिर किम अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई हैं लेकिन इस बार किम ने अपना यह फोटोशूट अकेले नहीं बल्की अपनी बहनों के साथ कराया है।इन तस्वीरों में किम और उनकी बहनें बेहद ही हॉट लग रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/0178976598fa982b7681257a2017b8fb6ff8535a917ee895bd0cc9c9ec9182e6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ee10c6377ef707493686121437fa05c1783799e99b27a9906bccbc5de46ae93.jpg)
फोटोशूट लॉन्जरी ब्रांड केल्विन केलिन के लिए करवाया है।
बता दें की किम की बहनों ने यह बिकिनी फोटोशूट लॉन्जरी ब्रांड केल्विन केलिन के लिए करवाया है। तस्वीरों में सभी बहनों ने ब्लैक रंग की केल्विन केलिन की लॉन्जरी पहनी हुई है। कई तस्वीरों में कोल कर्दाशियां प्रेग्नेंट दिख रही हैं। और एक तस्वींर में केंडल जेनर और काइली जेनर डेनिम की जैकेट और जींस में नजर आ रही है। वहीं कर्टनी कर्दाशियां ने सिर्फ जींस और केल्विन की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई हैं। केंडल जेनर ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं। केंडल और काइली जेनर ने डेनिम पहना है तो कर्टनी ने सिर्फ डेनिम की पैंट। वहीं किम और कोल व्हाइट बिकिनी में दिख रही हैं। सेल्फी लेने के दौरान पांचों बहनें साथ-साथ हैं।
फोटोशूट काफी शानदार हैं।
किम और उनकी बहनों का यह फोटोशूट काफी शानदार हैं। उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं लोग उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/538a6c9b66331108d4126889a88d0eda7182d29f1e905e5344828649f27bc15c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f69762f4b5cfa79a90a1f60a55cc0fcdd1ba331c4c19e993500bf54adb647b3b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3653a49fb341e6f5913bbfc46445e11e2e845053248d3e3dd4b44296f515b777.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)