/mayapuri/media/post_banners/fdfa9b36eaab2b4eb67365d0e0690c31ccbfd430a6ef00938a4a79780acdd6fe.jpg)
साल 2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोआ गोन' के सीक्वल कि खबरें तो काफी समय से आ रही हैं। फिल्म 'गो गोआ गोन' में सैफ के साथ कुणाल खेमू और वीर दास भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉलीवुड की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक हैं।
सैफ है एक्साइटेंड/mayapuri/media/post_attachments/e47b8c8d9cafbb4c2712dbfa93812872ae558fda91c2b9c2d12b50636baba26a.jpg)
सैफ का कहना है की, हम ‘गो गोवा गॉन 2’ को करने जा रहे हैं। यह एक एक्साइटिंग करने वाला आईडिया है। जो की मुझे बहुत पसंद आया है। सीक्वल में मैं फिर से बोरिसर के रूप में नजर आउंगा लेकिन इस बार मैं दूसरे मिशन पर रहूंगा। फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। लेकिन इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी उतना ही मजेदार होगा जितना पहला पार्ट था।
काफी बड़ी स्टार कास्ट
खबरों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स फिल्म 'गो गोआ गोन 2' कि शूटिंग जल्द शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में इस बार काफी बड़ी स्टार कास्ट ली जाएगी।