/mayapuri/media/post_banners/c6af10d97ea9506129d7322c808b1e70edca528ba081967722730709403e6d92.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता के हसबैंड आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवरात्रि’ में कफी बिजी हैं। यह दोनों स्टार्स की डेब्यू फिल्म हैं। सलमान इस फिल्म का निर्माण अपने प्रोडक्शन हाउस के तले ही कर रहे हैं। और इसके निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं। फिल्म में आयुष के ऑपोजिट न्यूकमर वरीना हुसैन हैं।
मोशन पोस्ट
बता दें की हाल ही में इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ हैं। जिसे आयुष ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है- ‘लवरात्रि- प्यार का सेलिब्रेशन 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों को प्रकाशमान करने के लिए आ रहें हैं।’
काफी कलरफुल
पोस्टर की बात करें तो यह काफी कलरफुल है। पोस्टर में आयुष और वरीना बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में एक गुजराती गाना बज रहा है।