सना सईद अपनी क्यूटनेस की बजाय हॉटनेस की वजह से आई लाइमलाइट में

author-image
By Chhaya Sharma
सना सईद  अपनी  क्यूटनेस की बजाय हॉटनेस की वजह से आई लाइमलाइट में
New Update

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम कर चुकी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सना सईद अब अपनी क्यूटनेस नहीं बल्कि हॉटनेस को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। सना अकसर अपनी हॉट फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

इंस्टा अकाउंट पर शेयर की तस्वारें

हाल ही में सना ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं । तस्वीरों में उनका बोल्ड अवतार साफ नजर आ रहा है। फैस उनकी इन तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। सना की यह तस्वीरें पोस्ट होते ही इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।  सना तस्वीरों में ही नही बल्की असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं। और इस बात का पता तो उनकी तस्वीरों से ही लगाया जा सकता हैं।

शाहरूख खान के साथ “कुछ कुछ होता है 

बता दें सना शाहरूख खान के साथ “कुछ कुछ होता है”मे काम कर चुकी हैं। सना ने इस फिल्म मे शाहरूख की बेटी अंजलि का किरदार निभाया था। और अब सना सईद ने आईएसयू बाय जेपल के साथ मिलकर अपना नया फैशन कलेक्शन ‘द लास्ट फ्लिंग विद समर’ लॉन्च किया हैं। खबरों की मानें तो ये कलेक्शन फैशन गारमेंट्स का शौक रखनेवाले उपभोगताओं के लिए बेहद स्पेशल साबित होगा।

#bollywood news #bollywood #Shahrukh Khan #Bollywood Celebs #Entertainment News #Kuch Kuch Hota Hai #bollywood movie #Sana Saeed #mayapuri news #social media instagram #child actress #hoot photoshoot
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe