/mayapuri/media/post_banners/2ed2b8f145b39fc8f6e304b828915c0488ddbf07ae4ae38d1f2da1ddb9363a80.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अकसर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में पहुंची सारा अली खान का एक अलग ही लुक नजर आया ।
मनीष मल्होत्रा के फैशन शो
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में पहुंची सारा का शो में बोल्ड लुक देखने को मिला । सारा ने इस दौरान डार्क कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें उनके हॉट क्लीवेज साफ नजर आ रहा था।
सिंपल लुक से हटकर
बता दें की वैसे तो सारा अकसर अपने सिंपल लुक में ही नजर आती हैं। लेकिन यह पहली बार है कि वह इतने बोल्ड ड्रेस पहने काफी हॉट अंदाज मे दिखीं।
जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी
करियर की बात करें, तो सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सारा अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ है की तैयारीयों में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती नज़र आएंगी। और इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं