/mayapuri/media/post_banners/3c5ce95e9304ad6aefaaf0b702cc11fd71fca1e7693529465cd2aaa8b83ef79a.jpg)
साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दूसरे पार्ट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। यह मोशन पोस्टर टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह फिल्म फिल्ममेकर करण जौहर की प्रोड्क्शन कंपनी धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस पोस्टर में तीनो लीड स्टार (टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे) बेहद मस्त और बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' टाइगर श्रॉफ को छोड़कर बाकी दोनों एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म है।
टाइगर श्रॉफ
तारा सुतारिया
अनन्या पांडे
खबरो कि माने तो ऐसा भी सुने मे आ रहा है की फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा कैमियो रोल में दिखेंएगे। हालांकि यह बात पुरी तरह से confirm नही हुई है। बता दे कि इसके पहले पार्ट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' मे वरुण धवन ,सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को बहुत पसंद किया था और यह फिल्म इन तिनो की डेब्यू फिल्म थी। अब देखते है कि इस फिल्म मे लोग टाइगर श्रॉफ को भी इतना प्यार दे पाएगे कि नही ।